लोगों की सुरक्षा के लिए सभी अंचल व प्रखंड में कयूआरटी गठित

Advertisements

लोगों की सुरक्षा के लिए सभी अंचल व प्रखंड में कयूआरटी गठित

डीजे न्यूज, धनबाद: दीपावली के अवसर पर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी अंचल व प्रखंडों में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।
उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी के लिए गठित टीम में संबंधित प्रखंड व अंचल के अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी रहेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 20 व 21 अक्टूबर को जिले में दीपावली, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा मनायी जाएगी। इस अवसर पर लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सार्वजनिक स्थानों पर साज-सज्जा के साथ मूर्ति स्थापित कर विधि-विधान से पूजा करने की परम्परा है तथा विभिन्न स्थानों पर धार्मिक आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा पण्डाल बनाया जाता है। मेला का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें काफी संख्या में भीड़ जमा होती है।

इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े जाते है। इसको लेकर कुछ स्थलों पर हाई डेसिबेल (उच्च ध्वनि तीव्रता) से पटाखा फोड़ने से संबंधित विवाद अथवा कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। इस दौरान आग लगने की घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके मद्देनजर सतत् निगरानी, सतर्कता के साथ-साथ अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा व्यवस्था तथा अग्निशमन दस्ता की उपलब्धता अत्यंत अल्प अवधि में हो सके इसके लिए कयूआरटी टीम का गठन किया है।

उन्होंने बताया कि पर्व के अवसर पर सिविल सर्जन धनबाद अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही धनबाद, झरिया तथा सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारी को पर्व के अवसर पर अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था में रखने के लिए निर्देशित किया है। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर अल्प अवधि में घटनास्थल पर पहुँचकर अग्नि से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।

इसके अलावा असामाजिक तत्वों तथा अवांछनीय तत्वों पर निगरानी रखने एवं पर्व में सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों में सतत् निगरानी रखते हुए गतिशील रहेंगे।

वहीं क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, धनबाद पर्व के अवसर पर अपने स्तर से यह सुनिश्चित करेंगे कि पटाखा फोड़ने की ध्वनि एवं प्रदूषण का स्तर न्यायालय के द्वारा पारित आदेश या जारी दिशा-निर्देशों के तहत हो।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top