पीरटांड़ में सड़क हादसों में तीन लोग घायल, एक गंभीर

Advertisements

पीरटांड़ में सड़क हादसों में तीन लोग घायल, एक गंभीर

कुम्हरलालो मोड़ और हरकटवा नदी के पास हुई अलग-अलग दुर्घटनाएं, पुलिस जांच में जुटी

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पहली घटना कुम्हरलालो मोड़ के पास हुई, जहां एक कार और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पालगंज निवासी लोचन साव के पुत्र अजोधी साव गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायल के स्वजनों ने कार चालक के खिलाफ जमकर हंगामा किया। स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया।

दूसरी घटना चिरकी-पलमा मार्ग पर हरकटवा नदी के पास हुई, जहां एक बाइक पर सवार पति-पत्नी गिरकर घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार ने ही कार में टक्कर मार दी थी। दोनों घायलों को पीरटांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद आगे इलाज के लिए भेजा गया। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि पति को अधिक चोटें आई हैं।

स्थानीय पुलिस दोनों घटनाओं में मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा और क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top