टुंडी में पिस्तौल की नोंक पर बाइक सवार से लूट का प्रयास

Advertisements

टुंडी में पिस्तौल की नोंक पर बाइक सवार से लूट का प्रयास

 

बिरंची जंगल के समीप दो अपराधियों ने बाइक सवार को किया जख्मी, पुलिस जांच में जुटी

डीजे न्यूज, टुंडी (धनबाद) : टुंडी-लोहार बरवा मार्ग पर टुंडी थाना क्षेत्र के बिरंची जंगल के समीप शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक बाइक सवार से दो अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लूट का प्रयास किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी टुंडी क्षेत्र के सलपहाड़ निवासी रमेश कुमार राय (उम्र लगभग 32 वर्ष) टुंडी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिरंची जंगल के पास घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उन्हें रोककर मारपीट की और बाइक लूटने का प्रयास किया।

हमले में रमेश कुमार राय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर टुंडी पुलिस तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शहीद निर्मल महतो स्मारक मेडिकल कॉलेज, धनबाद रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से बाइक को पुलिस ने जब्त कर टुंडी थाना ले जाया गया है। इधर थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही घटना की सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top