कांकाग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह पर भड़का विधायक ढुलू का कुनबा
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह पर भड़का विधायक ढुलू का कुनबा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : लछुरायडीह पंचायत सचिवालय में मंगलवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के प्रतिनिधि मनीष कुमार साव ने प्रेस कांफ्रेन्स कर कहा कि धनबाद से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक में कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष संतोष सिंह का कोयला चोरी से संबंधित जो बयान आया है, वह हास्यपद एवं निंदनीय है। उनका यह कहना कि सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, रागिनी सिंह, विधायक ढुलू महतो कोयला चोरी का विरोध करते हैं और खुद ढुलू महतो अपने क्षेत्र में कोयला चोरी करवाते हैं, ये उनका मानसिक दिवालीयापन का परिचायक है। हमारा सवाल है कि यदि विधायक या कोई अन्य जनप्रतिनिधि कोयला चोरी करवाते हैं, तो जिले के पुलिस अधिकारी क्यों नहीं कार्रवाई करते हैं। यह कहकर संतोष सिंह भी स्वीकार करते हैं कि धनबाद जिले में कोयला चोरी हो रहा है। ऐसे जनप्रतिनिधियों द्वारा जो जिम्मेवार अधिकारी हैं उनपर सवाल नहीं खड़ा करना यह उनके उन अधिकारियों से मिलीभगत को दर्शाता है। संतोष सिंह जैसे की राजनीति भ्रष्ट अधिकारियों के रहमों करम पर चलती है। सभी लोग जानते हैं कि धनबाद जिले में कोयला चोरी चरम पर है और शासन-प्रशासन के सह पर कोयला चोरी हो रहा है। विधायक बाघमारा ने विगत दिनों विधानसभा सहित उचित माध्यमों से जिले में हो रहे कोयला चोरी के विरोध में आवाज उठाते रहे हैं। जो भी लोग पुलिस प्रशासन का कोयला चोरी में भूमिका का बचाव करते हैं हमारा मानना है कि वैसे लोग इस लूट के खेल में शामिल हैं। संतोष सिंह सिर्फ अपनी रोजी-रोटी के लिए जिले में हो रहे कोयला चोरी पर पर्दा डालने एवं ध्यान भटकाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। सरकार के सह पर हो रही कोयला चोरी में सत्तासीन दल के लोग मलाई काट रहे हैं। सरकारी संपति की लूट का करोड़ों-करोड़ का अवैध धंधा हो रहा है। इस पर सत्ताधारी दलों का आवाज क्यों बंद हो जाती है। हमलोग प्रेस कांन्फ्रेस के माध्यम से शासन-प्रशासन को बताना चाहेंगे कि जल्द ही कोयला चोरी नहीं रूकी तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगी । इस अवसर पर मुख्यरूप से बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार साव, मुखिया विजय मंडल, मुखिया जयनारायण मंडल, पंचायत समिति सदस्य जगदीश चन्द्र मंडल, अश्विनी मंडल, संदीप मंडल, गौत्तम पाण्डेय, शिबु मंडल, गुड्डू महतो, सचिन मंडल, रावण मंडल, उत्पल कुमार विश्वास, सुकराम मुर्मू, अजय मंडल, शुखदेव मंडल मुख्यरूप से उपस्थित थे ।