Advertisements



बिहार चुनाव: विधायक राज को दो विधानसभा की जिम्मेवारी,
वारसलीगंज विधानसभा प्रत्याशी के नामांकन में हुए शामिल
डीजे न्यूज, धनबाद: बिहार विधानसभा चुनाव में धनबाद विधायक राज सिन्हा को दो विधानसभा की जिम्मेवारी दी गई है। विधायक ने शुक्रवार को वारसलीगंज विधानसभा में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी अरुणा देवी के नामांकन एवं आशीर्वाद रैली में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित थे। विधायक राज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया और एनडीए की नीतियों व बिहार के विकास को लेकर जनता से समर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती अब फिर तैयार है,
एक बार फिर एनडीए सरकार, इस बार विकसित बिहार।
