


लोकतंत्र को मजबूत बना रहे हैं वीएलई, मतदाता पुनरीक्षण अभियान में दिखा समर्पण
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह): आगामी चुनावों को लेकर पीरटांड़ प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाई गई है। इस अभियान में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। वे मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार से संबंधित कार्यों को पूरी लगन और निष्ठा के साथ अंजाम दे रहे हैं।
प्रखंड के सभी पंचायतों में यह कार्य ब्लॉक मैनेजर अजीज हसन के नेतृत्व में चल रहा है, जिसमें शेखर महतो, रामा पंडित, रामानुज शर्मा, जय किशोर मराण्डी, देवेश बक्सी, अनूप कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, राजेंद्र मंडल और आकाश कर्मकार सहित कई वीएलई सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान ग्रामीणों को अपने दस्तावेज समय पर जमा करने और नाम में सुधार हेतु जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे।
हालांकि वीएलई ने यह भी कहा कि उन्हें इस कार्य के लिए न तो यात्रा भत्ता दिया जा रहा है और न ही मानदेय, जबकि उन्हें दूरदराज के इलाकों से अपने निजी खर्चे पर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है। इससे उन पर आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।
वीएलई प्रतिनिधियों ने प्रशासन से यह मांग की है कि यदि उनसे सरकारी कार्य कराया जा रहा है, तो उसके अनुरूप पारिश्रमिक एवं सहयोग दिया जाए, ताकि वे अपने दायित्वों को और प्रभावी ढंग से निभा सकें।
