छात्रों ने बनाए हाइड्रोलिक लिफ्ट व ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे मॉडल

Advertisements

छात्रों ने बनाए हाइड्रोलिक लिफ्ट व ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे मॉडल

वेंचर स्किल इंडिया के वोकेशनल ट्रेनर गुलाम मुस्तफा की पहल पर प्रतिभा का हुआ प्रदर्शन, शिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ प्रखंड स्थित सोबरनपुर उच्च विद्यालय में वेंचर स्किल इंडिया कंपनी के वोकेशनल ट्रेनर गुलाम मुस्तफा की देखरेख में स्किल कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक लिफ्ट, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम समेत कई इनवेंटिव मॉडल तैयार किए, जिन्हें देखकर शिक्षक और उपस्थित दर्शक अचंभित रह गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद शमीम अख्तर अंसारी ने विद्यार्थियों और ट्रेनर की सराहना करते हुए कहा किवोकेशनल ट्रेनर गुलाम मुस्तफा की मेहनत रंग लाई है। मेहनत और लगन से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। कक्षा 9 के टॉप छात्र-छात्राओं में नूर-ए-मुस्तफा, रवि कुमार और असद अली का नाम शामिल रहा, जबकि कक्षा 10 में ताबिश रेहान, सुमन मंडल, मोहम्मद अहसान और मोहम्मद जीशान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों की वेंचर स्किल इंडिया के प्रशिक्षकों और शिक्षकों ने जमकर प्रशंसा की। इस आयोजन से विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ तथा छात्रों में तकनीकी शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top