गिरिडीह पुलिस ने आइलाइन लाटरी के धंधे का किया खुलासा
गिरिडीह पुलिस ने आइलाइन लाटरी के धंधे का किया खुलासा
रंगेहाथ दो को दबोचा, दो मोबाइल जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह में अवैध लॉटरी के धंधे में लगाम लागने का सख्त निर्देश देते हुए विशेष टीम का गठन किया था। इसके तहत गठित टीम ने लगातार नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर छापामारी की एवं प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। इससे नगर थाना क्षेत्र में अवैध लाटरी के धंधे पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सका है। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम बस स्टैण्ड के पास पहुंची तो देखा एक व्यक्ति दो तीन लोगों को जमा कर मोबाइल से कुछ समझा रहा था। पुलिस टीम ने उसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम शहनवाज अंसारी बताया। वह ग्राम पेसरा बहियार चैताडीह थाना मुफ्फसील जिला गिरिडीह का रहने वाला है। उसके पास से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद हआ। उसका लॉक खुलवा कर देखने से पता चला कि उक्त व्यक्ति के मोबाइल में ऑनलाइन लॉटरी से संबंधित कुछ सामग्री उपलब्ध है। पकड़ाये व्यक्ति की निशानदेही पर बीबीसी मोड़ पर अजय कुमार शर्मा को भी पकड़ा गया। उसके पास से एक ओप्पो कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ जिसका लॉक खुलवा कर देखने से ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति के मोबाइल में ऑनलाइन लॉटरी से संबंधित सामग्री उपलब्ध है। पूछताछ करने पर लॉटरी बेचने की बात स्वीकार की। दोनो मोबाइल एवं स्क्रीन सॉट को छाया प्रति को विधिवत जप्त किया गया तथा उक्त पकड़ाये दोनो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस संबंध में नगर थाना कांड सं0- 251/23
धारा 419/420/294 (ए) भा0द0वि0 एवं 7(3) लॉटरी विनियम अधिनियम 1998 तथा 13Aसर्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 अंकित किया गया। दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
जप्त किए गए सामानों का विवरण
एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI न०- 860968057758332 एवं 861968057758324
एक ओप्पो कम्पनी का मोबाईल जिसका IMEI न० 86042705847956 एवं 860427058047949
मोबाईल से ऑनलाइन लॉटरी से संबंधित सामग्री के स्क्रीन सॉट को छाया प्रति
छापामारी दल में शामिल पुलिस टीम के सदस्य
पु०अ०नि० अमित कुमार नगर थाना
हव जनक सिंह नगर थाना गिरिडीह
हव डुमराज कुंकल नगर थाना
चालक आO-227 रंजीत कुमार नगर थाना