Advertisements


तीन स्कूलों में वाहनों की जांच व 6 पेट्रोल पंपों में किया सर्वे
डीजे न्यूज, धनबाद: जिला परिवहन विभाग ने गुरुवार को धनबाद पब्लिक स्कूल, कमल कटेसरिया हीरक ब्रांच, मोंटफोर्ड एकेडमी आमाघाटा तथा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, पारुकी के 44 वाहनों की जांच की। जांच दल में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, मोटर यान निरीक्षक अभय कुमार, मोटर यान निरीक्षक शुभम कुमार तथा मोटर यान निरीक्षक हरीश कुमार थे। जांच के क्रम में कागजात सही नहीं पाए जाने पर 23 वाहनों पर 1.50 लाख रुपए का चालान किया गया। स्कूली वाहनों की सुप्रीम कोर्ट कमिटी ऑन रोड सेफ्टी के मानकों के अनुसार की जांच की गई तथा मोटर यान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत चालान किया गया। इसके बाद छः पेट्रोल पंपों का सर्वे भी किया गया।
