सपने वो होते हैं जो नींद उड़ा दें : संजय आनंद

Advertisements

सपने वो होते हैं जो नींद उड़ा दें : संजय आनंद

टुंडी में गोल इंस्टीट्यूट धनबाद केंद्र के निदेशक ने छात्रों को दी सफलता की राह,कहा-मेडिकल सीट निकालना युद्ध जीतने के समान
देवभूमि झारखंड न्यूज के प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी में आयोजित कैरियर काउंसलिंग में उमड़ी छात्रों की भीड़

संजीत तिवारी, टुंडी (धनबाद) : सपने वो नहीं जो नींद में आएं, सपने वो हैं जो नींद उड़ा दें-यह प्रेरक वाक्य तब पूरे सभागार में गूंज उठा जब गोल इंस्टीट्यूट, धनबाद के निदेशक संजय आनंद बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय, टुंडी में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। देवभूमि झारखंड न्यूज द्वारा आयोजित इस कैरियर काउंसलिंग सत्र में नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया।
संजय आनंद ने कहा कि सरकारी मेडिकल सीट निकालना “युद्ध जीतने के समान” है, और इस युद्ध की तैयारी कक्षा नौ से ही शुरू करनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। सफलता का मूल्य पसीना बहाकर ही चुकाना पड़ता है। उन्होंने छात्रों से कहा, आपके सपनों की 90 प्रतिशत जिम्मेदारी आपकी है। माँ-बाप आपके साथ खड़े हैं, लेकिन परीक्षा आप ही को देनी है। जब आप कमरे में परीक्षा दे रहे होते हैं, आपके माता-पिता बाहर अपनी परीक्षा दे रहे होते हैं।
मोटिवेशन से भरा संदेश
संजय आनंद ने छात्रों को जीवन और कैरियर के हर पहलू पर गहराई से सोचने की प्रेरणा दी। कहा किजो सपना देख सकता है, वह सपना पूरा भी कर सकता है। जैसी नीयत वैसी बरकत।जैसा सोचोगे, वैसा बन जाओगे।
उन्होंने मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से बचने की सलाह दी और “सेल्फ स्टडी” को सफलता की कुंजी बताया।
सफलता के लिए अनुशासन को अनिवार्य बताते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षक भी कुछ नहीं कर सकता, अगर आप खुद पढ़ने की इच्छा नहीं रखते।
संजय आनंद अपने मोटिवेशनल स्पीच से सभागार में मौजूद छात्रों के दिलों में उतरते चले गए। छात्र बीच-बीच में तालियों की गड़गड़ाहट से संजय आनंद की बातों का समर्थन कर यह संदेश देते गए कि आज का यह कार्यक्रम उनके आने वाले जीवन के लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित होगा।
देवभूमि झारखंड न्यूज का अभिनव प्रयास
संजय आनंद ने कहा कि देवभूमि झारखंड न्यूज द्वारा झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर सरकारी विद्यालयों में इस तरह के कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को दिशा देने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
यह अभियान न केवल छात्रों को जागरूक कर रहा है, बल्कि अभिभावकों में भी बच्चों के भविष्य को लेकर नई सोच जगा रहा है।

प्सल टू उच्च विद्यालय टुंडी के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार ने कहा, “गोल इंस्टीट्यूट के धनबाद केंद्र के निदेशक संजय आनंद का इस विद्यालय में आना हमारे छात्रों के लिए बड़ा अवसर है। देवभूमि झारखंड न्यूज ने यह अवसर उपलब्ध कराकर एक सार्थक पहल की है, जिससे छात्रों का भविष्य उज्जवल होगा।
सम्मान एवं संचालन
मुख्य अतिथि संजय आनंद को देवभूमि झारखंड न्यूज के प्रधान संवाददाता दिलीप सिन्हा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिमन्यु कुमार को जिला संवाददाता संजीत कुमार तिवारी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन देवभूमि झारखंड न्यूज की संवाददाता आलिया तहसीन ने किया, जबकि आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुशवाहा का विशेष सहयोग रहा।

विश्लेषण : संदेश जो हर छात्र को सुनना चाहिए
यह सिर्फ एक कैरियर काउंसलिंग नहीं, बल्कि आत्मविश्वास जगाने का अभियान था।
संजय आनंद के शब्दों में-या तो पूरे होंगे सपने, या पूरी होगी नींद।यह वाक्य छात्रों के भीतर जोश और जिम्मेदारी दोनों जगाता है। देवभूमि झारखंड न्यूज की यह पहल बताती है कि यदि सही दिशा और प्रेरणा मिले, तो ग्रामीण भारत के छात्र भी आसमान छू सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top