बाल विवाह उन्मूलन पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता
बाल विवाह उन्मूलन पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को तेतुलिया 2 पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कदमटांड़ में बाल विवाह उन्मूलन पर निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। गीत-संगीत व खेल खेल के माध्यम से प्रतिभागियों को बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। ट्रस्ट के संस्थापक प्रो शंकर रवानी ने कहा कि बीते पांच वर्षो से लगातार बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह के खिलाफ आवाज बुलंद करने की अपील आम लोगों से की। ट्रस्ट की सचिव हलीमा, पूजा कुमारी, विनोद महतो, नईमुद्दीन अंसारी, नितेश वर्मा, चिंता कुमारी आदि उपस्थित थे।