Advertisements


पीड़ित परिवार को मिला मुआवजा राशि
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): 20 जून 2024 को
झरिया के बंद नौ नम्बर कोलियरी लोअर चौथाई कुल्ही में गड्ढे में गिरने से कृष्णनंदन साहनी की मौत हो गई थी। बुधवार को मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग से चार लाख रुपये की मुआवजा राशि आरटीजीएस के माध्यम से दी गई। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने मुआवजा राशि प्रदान की। विधायक ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान कर न्याय दिलाया गया। मौके पर संतोष सिंह, केडी पांडेय, कौशल सिंह, दिलीप आडवाणी, विजय सिंह चंद्रवंशी सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
