

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने पर उपायुक्त रामनिवास यादव का जोर
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक उपायुक्त-सह-अध्यक्ष रामनिवास यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक के दिशा-निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं, ताकि नागरिकों को वायु प्रदूषण की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके। बैठक में उसरी नदी की सफाई, संरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस कार्य में CSR फंड का सही उपयोग सुनिश्चित हो और पौधारोपण के सभी लक्ष्य पूरे किए जाएं।
उन्होंने अवैध खनन, स्टोन क्रशर संचालन और डंपिंग की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि शहर के गंदे नालों का जल फिल्टर होने के बाद ही नदी में छोड़ा जाए, जिससे जल प्रदूषण रोका जा सके।
उपायुक्त ने अस्पतालों, होटल, रेस्तरां और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को प्रदूषण नियंत्रण के मानकों का पालन करने और कचरे का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन पदाधिकारी, नगर निगम अधिकारी, खनन पदाधिकारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
