

ओवरस्पीडिंग और अवैध परिवहन पर लगाएं लगाम : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहरी परिवहन, यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि सड़क हादसों में कमी लाना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। उन्होंने पेंडिंग हिट एंड रन मामलों में शीघ्र कार्रवाई कर निराकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही आईआरएडी एप पर सड़क दुर्घटनाओं से जुड़ी जानकारी को समय पर अपडेट रखने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर सुधार कार्य करने, ओवरस्पीडिंग पर सख्त नियंत्रण, अवैध परिवहन पर लगाम, और वाहन जांच अभियान को नियमित रूप से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में सीसीटीवी कैमरे और हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था से दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
उपायुक्त ने कहा कि थाना प्रभारियों को नियमित वाहन जांच अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
