अवैध खनन रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : रामनिवास यादव

Advertisements

अवैध खनन रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में हो रहे अवैध पत्थर, बालू, कोयला और अभ्रक उत्खनन की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों में खनन करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाए और दोषियों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में बालू घाटों के संचालन और निगरानी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पुलिस व खनन विभाग को संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने को कहा। साथ ही अवैध खनिज लदे वाहनों की सघन जांच का निर्देश दिया।
उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि —
> “अवैध खनन रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सख्ती से कार्रवाई करें।”
बैठक में पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आरओ, फैक्ट्री इंस्पेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top