बेड़ा नियामतपुर में मदरसा निर्माण कार्य का शिलान्यास

Advertisements

बेड़ा नियामतपुर में मदरसा निर्माण कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):बेड़ा नियामतपुर गांव में मंगलवार को बनारस से आए मौलाना अब्दुल नसर, मौलाना इनायत कलीम एवं मौलाना लाल बाबू ने मदरसा निर्माण की बुनियाद रखी। मौलाना तारिक, मौलाना इमामउल नसरुद्दीन और कारी मुकीम उपस्थित थे। दूधिया मोड़ से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने जुलूस के शक्ल में बेड़ा नियामतपुर लेकर पहुंचे। दूधिया में नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई।  मौके पर आयोजित जलसा में मौलाना नसर ने दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम को जरूरी बताया। मुल्क की तरक्की के लिए उन्होंने हर बच्चों को तालीम देने पर बल दिया। कार्यक्रम में अकबर अंसारी, हैदरअली अंसारी, अब्दुल रहीम, इमरान खान, हबीब खान, मजीद खान, फहीम खान, कुर्बान अंसारी समेत सैकड़ों थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top