पीड़ित ने की चिकित्सक की लापरवाही से पत्नी की मृत्यु होने की शिकायत

Advertisements

पीड़ित ने की चिकित्सक की लापरवाही से पत्नी की मृत्यु होने की शिकायत

डीजे न्यूज. धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों की शिकायत सुनी।

इसमें चासनाला से आए एक व्यक्ति ने उपायुक्त को बताया कि उनकी पत्नी की दोनों किडनी फेल थी। 12 अप्रैल 2016 से उनका डायलिसीस धनबाद के एक निजी अस्पताल में हो रहा था। 15 अगस्त 2025 को उसके दोनों पैर और शरीर में अचानक दर्द शुरू हुआ। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को नजदीकी मेडिकल केन्द्र में ले गए। वहां के चिकित्सक को सारी केस हिस्ट्री और कागजात दिखाए। चिकित्सक ने उनकी पत्नी को भारी पेन किलर दिए। धीरे-धीरे पत्नी की तबीयत और खराब होने लगी। इसके बाद उन्होंने दो अन्य चिकित्सकों से परामर्श लिया। दोनों चिकित्सकों ने बताया कि भारी पेन किलर के कारण उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई है। अंततः 19 सितंबर को उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई। पीड़ित ने चिकित्सक की लापरवाही के कारण उन पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

जनता दरबार में बरवाअड्डा सुसनीलेवा से आए एक परिवार ने उपायुक्त को बताया कि उनके भाई ने परिवार की संयुक्त संपत्ति हड़पने के लिए फर्जी वंशावली बनाकर सारी संपत्ति का उत्तराधिकारी म्यूटेशन अपने नाम कर लिया है। अब वह संपत्ति बेच रहा है। परिवार की चार बहनों को उनका हक नहीं दे रहा है। परिजनों ने फर्जी वंशावली बनाकर किए गए उत्तराधिकारी म्यूटेशन रद्द करने की गुहार लगाई।

जनता दरबार में फर्जी डीड बनकर जमीन बेचने, ऑनलाइन पंजी टू में सुधार करने, रैयती जमीन पर जबरन ओवर बॉर्डर डंप करने, प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने आम जनों के सभी आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top