

जर्जर सड़क बनी परेशानी का सबब
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): परसबनिया स्थित नीचे टोला बाइद टोला एवं औरभीठा होते हुए मार्शलिंग यार्ड जाने वाली 4 किलोमीटर सड़क की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के नीचे टोला के रास्ते पर आज तक सड़क निर्माण के नाम पर किसी प्रकार का कार्य नहीं हुआ है। बरसात के कारण रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कुछ ही दिन पूर्व इस बस्ती के जर्जर रास्ते के कारण एक टेंपो पलट गई। वही मार्शलिंग यार्ड तक जाने वाली सड़क की स्थिति भी काफी खराब है। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता स्वप्न कुमार महतो ने बताया कि जर्जर सड़क के निर्माण हेतु उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को कई बार लिखित शिकायत किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
