जामताड़ा में साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़

Advertisements

जामताड़ा में साइबर ठगी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़

मिहिजाम व नारायणपुर में छापेमारी कर तीन आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल-सिम व नकदी जब्त

डीजे न्यूज, जामताड़ा : पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पु0नि0-सह-थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में थाना मिहिजाम और नारायणपुर पुलिस टीमों ने संयुक्त छापेमारी कर साइबर ठगी में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान ग्राम बोदमा (रेलवे लाइन के पूरब तलाब किनारे मैदान) एवं ग्राम हीरापुर (लिपटस पेड़ के पास) से आरोपियों को पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

1. नसीम अंसारी, उम्र 28 वर्ष, पिता समसुद्दीन असारी, ग्राम जियाजोरी, थाना मिहिजाम

2. सद्दाम अंसारी, उम्र 30 वर्ष, पिता बदरूद्दीन मियाँ, ग्राम नवाडीह-दुर्गापुर, थाना करमाटीड

3. बिरेन्द्र मंडल, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व. गणेश मंडल, ग्राम मोहनपुर, थाना नारायणपुर (तीनों जिला जामताड़ा)

अपराधिक मामला व दर्ज धाराएँ:

जामताड़ा साइबर अपराध थाना में कांड संख्या 64/25, दिनांक 14.10.2025 के अंतर्गत अभियोजन चलाया गया है। आरोपों में शामिल धाराएँ — 111(2)(b)/317(2)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 एवं 66(B)(C)(D) IT.ACT तथा 42(3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के बाद जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी की संख्या — 03।

बरामद सामान (विवरण):

मोबाईल: 11

सिम कार्ड: 14

आधार कार्ड: 01

नगद राशि: ₹44,900

मोटरसाइकिल: 01

आरोपितों की कार्यशैली (प्राथमिकी):

आरोप है कि वे Magicpin एप के माध्यम से Phonpe में 999 रूपए के कैशबैक का संदेश भेजकर ग्राहकों को उसे स्वीकार (Accept) करने के लिए प्रेरित करते थे ; जैसे ही ग्राहक स्वीकार करता, आरोपियों के Magicpin खाते में धन ट्रांसफर हो जाता और वह धन गिफ्ट कार्ड खरीद कर कमीशन पर बेच देते थे।

दूसरी चाल में वे व्हाट्सऐप पर RTO E-CHALLAN या SBI के क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम से APK फाइल डाउनलोड करवाकर लोगों के मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल कराते और उससे गोपनीय जानकारियाँ चुरा कर ई-वॉलेट के माध्यम से ठगी करते थे।

कार्यालयीय जानकारी के अनुसार इनके कार्यक्षेत्र में बिहार, पूर्वी बंगाल और झारखंड शामिल हैं। जांच जारी है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर आगे आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top