

बगोदर के होटल कलश धाम में पुलिस की बड़ी छापेमारी, कमरे में कई जोड़े मिले, संचालक हिरासत में
कई कमरों में जोड़े ठहरे मिले, जिनकी रजिस्टर में कोई एंट्री दर्ज नहीं थी
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में सोमवार देर शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना पर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान होटल के कई कमरों से दर्जनों युवक-युवतियों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मौके से होटल संचालक को भी हिरासत में लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान कई कमरों में जोड़े ठहरे मिले, जिनकी रजिस्टर में कोई एंट्री दर्ज नहीं थी। बिना पहचान सत्यापन और बिना रिकॉर्ड के कमरा उपलब्ध कराने पर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों की उम्र और पहचान की जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनमें कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल प्रतीत होते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
