

गिरिडीह में कर्पूरी भवन निर्माण को लेकर नाई समाज एकजुट
छठ महापर्व के बाद कर्पूरी ठाकुर चौक का मंत्री सुदिव्य सोनू करेंगे उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक मंगलवार को कृष्णानगर में जिला अध्यक्ष नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती और सामाजिक विकास के लिए कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
बैठक में सबसे पहले गिरिडीह के कर्पूरी ठाकुर चौक के सौंदर्यीकरण के लिए झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। निर्णय लिया गया कि छठ महापर्व के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से चौक का उद्घाटन कराया जाएगा। संगठन के सभी प्रखंड अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से यह मांग रखी कि गिरिडीह में एक “कर्पूरी भवन” का निर्माण किया जाए, जो नाई समाज के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र बने। इस पर सहमति बनाते हुए निर्णय लिया गया कि नवंबर माह में एक जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कर्पूरी भवन निर्माण की औपचारिक घोषणा की जाएगी। बैठक में गणेश ठाकुर, मोहनलाल शर्मा, नाथेश्वर ठाकुर, गंगाधर ठाकुर, प्रकाश शर्मा, दशरथ शर्मा, मुकेश ठाकुर, अर्जुन शर्मा, सदानंद शर्मा, प्रेम शर्मा, मनोज शर्मा, राजू ठाकुर, भवानी ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर और शंकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
