

11 मरीजों का हुआ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन की पहल पर धनबाद के सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू किया गया है। सोमवार को फेको पद्धति जैसी आधुनिक तकनीक से 11 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।
अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि यासिन अंसारी, चुड़ाकी मंझियाईन, लखन मुर्मू, मुनीलाल मांझी, गायत्री देवी, सुरेश हांसदा, रुमी खातून, अमल रतन, वाती देवी, अब्दुल नादिर व रामपद कुंभकार का ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बताया कि यह सुविधा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनसाधारण के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इससे जिले के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को विशेष लाभ मिलेगा।
यह सुविधा उपायुक्त के मार्गदर्शन और सहयोग तथा अस्पताल की कुशल चिकित्सीय टीम के सामूहिक प्रयास से किया जा रहा है।
वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और नियमित रूप से अपनी आँखों की जाँच कराएँ। निःशुल्क ऑपरेशन के लिए अपना आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड का जेरोक्स, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाईल नम्बर लेकर सदर अस्पताल आए। वहीं रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए के मोबाइल नंबर 9431975009, 8102774540 पर संपर्क करें।
