

जामताड़ा में 10 से 26 नवंबर तक चलेगा कुष्ठ रोग खोज अभियान
उपायुक्त रवि आनंद ने बैठक में दिए आवश्यक निर्देश
डीजे न्यूज, जामताड़ा : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रवि आनंद की अध्यक्षता में आज जिला जनसंपर्क कार्यालय सभागार में कुष्ठ रोग खोज अभियान (प्रथम चरण) को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने आगामी 10 नवंबर से 26 नवंबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में घर-घर सर्वेक्षण कर संभावित कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाए तथा तुरंत जांच एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि मल्टी ड्रग थेरेपी (एमडीटी) के नियमित सेवन से कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। यदि इलाज में देरी की जाए, तो यह रोग तंत्रिका तंत्र, आंख, हाथ-पैर को प्रभावित कर विकलांगता तक का कारण बन सकता है। उन्होंने संबंधित सभी विभागों — स्वास्थ्य, समाज कल्याण, शिक्षा एवं पंचायती राज — को आपसी समन्वय बनाकर अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि सर्वे के दौरान यदि टीबी, मलेरिया या अन्य बीमारियों के मरीज मिलते हैं तो उनकी सूची तैयार कर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जाए।
रवि आनंद ने शिक्षा विभाग को विद्यालय स्तर पर जागरूकता फैलाने तथा आंगनबाड़ी सेविकाओं और पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा — “कुष्ठ रोग पूरी तरह से उपचार योग्य है, इसलिए प्रारंभिक स्तर पर पहचान अत्यंत आवश्यक है।” उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में टीम गठन, प्रशिक्षण, दवा और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों से मुक्त करने और “कुष्ठमुक्त जामताड़ा” के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया।बैठक में डॉ. अनिल कुमार (एसएचओ हेल्थ झारखंड), सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चार्ल्स हेंब्रम, जिला आरसीएच पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
