

धनबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
प्रिंस खान गिरोह के 12 गुर्गे गिरफ्तार,
हथियार-बम-विस्फोटक सामग्री बरामद
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने प्रिन्स खान गिरोह के 12 गुर्गों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रिन्स गिरोह के कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में है।
इसी सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों मे छापेमारी करते हुए गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों मे 4 शूटर, 1 साज़िशकर्ता, 3 वित्तीय प्रबंधक, 4 साइबर कैफ़े संचालक शामिल है।
गिरफ्तार अपराधियों का सम्बन्ध जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह से भी है। फिलहाल पुलिस की टीम भानु मांझी के साथ गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है।
एसएसपी ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी सूरत में डरने की जरूरत नही है। पुलिस उन्हें सुरक्षा देने मे सक्षम है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर कोई भी कारोबारी किसी भी तरीके से इन अपराधियों को आर्थिक लाभ देंगे तो फिर वैसे कारोबारियों के विरुद्ध भी देशद्रोह की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अपराध या अपराधियों से सावधान रहने की जरूरत है। पैसों के लालच में अगर कोई भी युवा अपराध के तरफ कदम बढ़ाएगा तो फिर पुलिस और कानून उसके खिलाफ सख्ती से पेश आएगा।
धनबाद जिले में भगौड़ा अपराधी प्रिंस खान एवं उसके गुर्गे सैफी उर्फ मेजर के द्वारा व्यवसायियों को लगातार फोन कर धमकी दिया जा रहा था। इन संगठित अपराधिक गिरोहों के आर्थिक श्रोतो का पता लगाने, शूटरों एवं समर्थकों के नेटवर्क का समापन करने, हथियार खरीद-बिक्री चैनलों को ध्वस्त करने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर एवं नियमित रुप से अभियान चला रही है एवं इस क्रम में अपेक्षित सफलता भी मिली है।
इसी क्रम में रविवार की रात्रि को धनबाद पुलिस को यह सूचना मिली कि उक्त गिरोह के सदस्य पुनः घटना करने के लिये हरवे हथियार के साथ धनबाद आये हुए है। पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कर अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई । इस संबंध में राजगंज थाना कांड सं0-87/25 दि-13.10.25 धारा-111(4)/317(5) /61(2) बी.एन.एस. एवं 25(1-बी) ए/26(2)/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि 09 सितंबर को भी राजगंज थाना क्षेत्र के राजगंज स्थित एक पेट्रोल पम्प पर उक्त गिरोह के सदस्यों के द्वारा फायरिंग की गई थी। इस संबंध में राजगंज थाना कांड सं0-82/25 दि0-10.09.25 दर्ज किया गया था। पूछताछ के क्रम में अपराधकर्मियों द्वारा राजगंज स्थित पेट्रोल पम्प में फायरिंग करने की घटना में भी अपनी संलिपत्ता स्वीकार की गई तथा घटना में प्रयुक्त किया गया हथियार भी बरामद करवाया गया है।
गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर बैंकमोड़ थाना क्षेत्र से गिरोह के सदस्यों द्वारा छुपाकर रखा गया हथियार, बम एवं अन्य विष्फोटक सामग्री भी बरामद किया गया है। इस संबंध में अलग से बैंकमोड़ थाना कांड सं0-263/25 दि0- 13.10.25 धारा 308(4) /111(4) बी.एन.एस. एवं 25(1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज किया गया है।
इसी बीच प्रिंस खान गिरोह के वित्तीय प्रबंधन एवं रंगदारी से उठाये गये पैसों को गिरोह के सदस्यों के बीच विभिन्न खातों में ट्रांसफर करने वाले विक्रम साव एवं पवन कु० सिंह तथा अन्य पाँच व्यक्तियों को तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कतरास थाना क्षेत्र एवं आसपास से गिरफ्तार किया गया। इन लोगो के पास से गिरोह के वित्तीय लेन-देन के पुख्ता प्रमाण मिले है, जो अनुसंधान की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है । इस संबंध में कतरास थाना कांड सं0-362/25 दि0- 13.10.25 धारा- 61(2)/111(3) /111 (4) बी.एन.एस. दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
सुरज तांडी उम्र करीब 20 वर्ष पिता- नारायण तांडी सा0- सम्बलपुर (शूटर)।
आशीष कु० सिंह उम्र करीब 19 वर्ष पिता- भगवान सिंह सा०- हटीया बस्ती कदमा दोनो थाना- कदमा जि0- जमशेदपुर (शूटर)।
तौकिर राजा उम्र करीब 24 वर्ष पिता रजाउद्दीन सा0 न्यु मस्जिद कमरमकदुमी रोड वासेपुर थाना- बैंकमोड़ जि0- धनबाद (शूटर)।
अफरिदी राजा उर्फ अपरिदी सिद्धकी उम्र करीब 24 वर्ष पिता- प्यारे हसन सा0-कमरमकदुमी रोड वासेपुर थाना बैंकमोड़ जि0- धनबाद (षड्यंत्रकर्ता)।
लक्की विशाल उर्फ छोटु उर्फ विशाल उम्र करीब 19 वर्ष पिता अनुप विशाल सा0- हलुतबनी नामोटोला थाना- परसुडीह जि0- जमशेदपुर (शूटर)।
पवन कु० सिंह उम्र करीब 29 वर्ष पिता- विजय कु० सिंह सा0 आजाद नगर भूली ए ब्लॉक नियर कर्मधारी तालाब थाना भूली ओ.पी. जि0- धनबाद (अवैध रकम का वित्तीय प्रबंधक)।
रितिक कु० विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पिता- राजकुमार विश्वकर्मा सा0- भगत सिंह हनुमान मंदिर कतरास बाजार थाना- कतरास जि0- धनबाद (अवैध रकम का वित्तीय प्रबंधक)।
अमन कु० गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष पिता- ध्रुव गुप्ता सा०- गुहीबांध बस स्टैण्ड के पास थाना- रामकनाली ओ.पी. जि0- धनबाद (तकनीकी सहयोगकर्ता)।
विक्रम कु साव उम्र करीब 32 वर्ष पिता- कृष्णा कु० साव सा0- आजाद नगर भूली ए ब्लॉक नियर लाल भवन थाना भूली ओ.पी. जि0- धनबाद (अवैध रकम का वित्तीय प्रबंधक)।
आकाश कु0 वर्णवाल उम्र करीब 28 वर्ष पिता संजय कु० वर्णवाल सा0-कतरास बाजार राजबाड़ी रोड थाना- कतरास जि0- धनबाद (तकनीकी सहयोगकर्ता)।
तौकिल अंसारी उम्र करीब 34 वर्ष पिता शमीम अंसारी सा०- भूली ए ब्लॉक क्वार्टर नं0-100 थाना- भूली ओ.पी. जि0- धनबाद (तकनीकी सहयोगकर्ता)।
अभिषेक पाण्डेय उर्फ पप्पु उम्र करीब 29 वर्ष पिता राकेश पाण्डेय सा0-भटमुड़ना मोड़ एस.बी.आई. बैंक के पास कतरास स्थाई पता- पाण्डेयपुर थाना-मेघनाथपुर जि0- आजमगढ़ (यू.पी.) (तकनीकी सहयोगकर्ता)।
बरामद समग्री
देशी पिस्टल – 01
देशी कट्टा – 01
जिन्दा गोली – 03 (7.6mm & 8mm)
देशी बम – 02
नगद रकम 31970/- रुपया
मोटरसाईकिल – 02 (पल्सर 250cc-01 तथा होण्डा ड्रीम योगा – 01)
स्मार्ट फोन – 07
