

बगोदर में कार और टोटो की जोरदार टक्कर, पांच घायल दो की हालत गंभीर
डीजे न्यूज, बगोदर (गिरिडीह) :
बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतुरपी पेट्रोल पंप के पास सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार और टोटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, कार धनबाद से गया की ओर जा रही थी, जबकि टोटो सड़क पार करते हुए बगोदर की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
घायलों में टोटो सवार मालती देवी, दिपांशु कुमार, सूरज यादव, दुर्गेश यादव (सभी डुंगो, गैड़ा पंचायत निवासी) तथा कार चालक दिल मोहम्मद (धनबाद निवासी) शामिल हैं।
सभी घायलों को तत्काल बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और टोटो दोनों को जब्त कर लिया है।
