Advertisements


बेहतर कार्य के लिए रेल कर्मियों को मिला संरक्षा पुरस्कार
डीजे न्यूज, धनबाद: सोमवार को डीआरएम कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में अगस्त माह में बेहतर कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। डीआरएम अखिलेश मिश्र ने 30 कर्मियों को पुरस्कार देकर हौसला आफजाई की।
पुरस्कृत कर्मियों ने धनबाद मंडल के विभिन्न खण्डों में रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल तथा अन्य संरक्षा संबंधी कार्यों का पता लगाया जिससे रेल परिचालन में आने वाली समस्याओं, दुर्घटनाओं/ असामान्यताओं को टाला गया। मौके पर मंडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
