

जोड़ापोखर थाना में ज्योत्सना केरकेट्टा के खिलाफ शिकायत
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): कुड़मी समाज का प्रतिनिधिमंडल रविवार को जोड़ापोखर थाना पहुंचा। थाना में रांची निवासी ज्योत्सना केरकेट्टा के खिलाफ कुड़मी समाज के प्रति उत्तेजित भाषण, गाली गलौज कर दो समुदायों के बीच दंगा फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि ज्योत्स्ना केरकेट्टा ने दंगा भड़काने के लिए ललकारने जैसा भाषण दिया। जिससे गैर सरकारी आदिवासी कुड़मी समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है। आवेदन में कहा गया है कि उनके इस भड़काऊ भाषण से कभी भी दोनों समुदायों के बीच दंगा भड़क सकता है। इसकी जिम्मेदार ज्योत्सना केरकेट्टा होगी। शिकायत करने वालों में विशाल महतो, संतोष महतो, मुकेश महतो, प्रतिमा कुमारी,
रेखा देवी, बबिता महतो, राकेश कुमार महतो आदि शामिल हैं।
