

पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार को पूरे जिले में एक साथ विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना, यातायात नियमों के प्रति लोगों का जागरूक करना तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना था।
इस दौरान जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने अड्डाबाजी, नशाखोरी और नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस ने विशेष जांच अभियान चलाया। चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सुनसान इलाकों और मुख्य मार्गों पर वाहन जांच के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चला रहे कई वाहन चालकों का चालान काटा, जबकि कई वाहनों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया। वहीं, सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर अड्डाबाजी कर रहे कई लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ के बाद उन्हें सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
एसएसपी ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्थिति में अराजकता या नशे से जुड़ी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे ताकि जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे।
