मेधावी बच्चों की पहचान कर उन्हें तराशने के लिए टुंडी के शिक्षकों ने किया डॉट्स का गठन

0

चित्रकारी में पारंगत छात्रा नमिता को शिक्षकों ने भेंट किया मोबाइल, पूर्व सीआरपी नयन रंजन ने दिए ड्राइंग किट

डीजे न्यूज,

टुंडी, धनबाद : मेधावी तथा प्रतिभावान बच्चों की पहचान तथा उनकी सहायता करने के लिए टुंडी के शिक्षक समुदाय ने डॉट्स का गठन किया। इसकी परिकल्पना विवेकानंद सेवाश्रम मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक अनन्त शक्ति ने की है।

इस पुनीत उद्देश्य को को मूर्त रूप देने में विवेकानंद मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लोकनाथ रजक, सहायक शिक्षक पंकज कुमार समेत टुंडी के शिक्षकों का सामूहिक योगदान रहा।

विदित हो कि डॉट्स का विस्तारित नाम (डाईमंडस ऑफ टुंडी) है जिसका उद्देश्य स्कूली स्तर से ही विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान बच्चों की खोज कर उनकी सहायता तथा लगातार मार्गदर्शन तथा उत्साहवर्धन करना है।

डॉट्स के बैनर तले टुंडी की अत्यंत प्रतिभावान, चित्रकारी में पारंगत छात्रा नमिता कुमारी को उसकी पढ़ाई में सहायता के लिए बतौर डॉट्स सदस्य टुंडी के शिक्षकों ने मोबाइल भेंट किया। नमिता के अलावे विभिन्न स्कूलों से चुनिंदा प्रतिभावान बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। सेवानिवृत्त सीआरपी नयनरंजन सिन्हा ने नमिता को ड्राइंग किट्स प्रदान किया।

डॉट्स के संस्थापक सहायक शिक्षक अनन्त शक्ति के अनुसार टुंडी प्रखंड में कई ऐसे प्रतिभावान बच्चे हैं जिनकी अभिरुचि की पहचान करते हुए यदि स्कूली स्तर से ही मदद की जाए तो निश्चित रूप से उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार होगा। आगे वे अपनी अभिरुचि के अनुसार अपने भावी कैरियर के बारे में निर्णय लेने में सक्षम हो सकेंगे। हर विद्यालय में ऐसे प्रतिभावान बच्चे मौजूद हैं जिनकी पहचान एक शिक्षक ही कर सकते हैं। डॉट्स के द्वारा वैसे बच्चों को उनकी अभिरुचि अनुरूप विषय विशेषज्ञों से संपर्क करवाना तथा यथासंभव सहायता तथा प्रोत्साहन प्रदान करना है। इसके लिए टुंडी के विषय विशेषज्ञों की शिक्षकों की एक टीम तैयार की जाएगी जो बच्चों को मार्गदर्शन देने का कार्य करेंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार बच्चों की क्षमता विकास निस्वार्थ भाव से उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निर्भय कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, रंजन कुमार, ओमप्रकाश मंडल, सुरेश साहु, सुरेंद्र कुमार, हसनैन अंसारी, राजेन्द्र प्रताप, कुमारी श्वेता वीणा कुमारी, रामसु मुर्मू, अशोक सोरेन, चांद हेम्ब्रम, राजकुमार, कल्याणी कुमारी, अजीत कुमार, चंद्रहास कुमार, चांद हेंब्रम, रामसू मुर्मू, अशोक सोरेन की सराहनीय भूमिका रही।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *