Advertisements


मांदर की थाप पर थिरकते रहे दर्शक
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): पहाड़पुर में शनिवार की रात रंगारंग झूमर नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुयलूडीह, पहाड़पुर, हुड़सोकुली समेत आधा दर्जन गांव के झूमर दलों ने भाग लिया। सभी झूमर दलों के कलाकारों ने बारी-बारी से झूमर नृत्य गीत प्रस्तुत किया जो काफी आकर्षक रहा। लोग मांदर की थाप पर रात भर थिरकते रहे। कार्यक्रम शनिवार की रात करीब 11:00 बजे प्रारंभ हुआ जो रविवार सुबह 7:30 बजे तक चलता रहा। उद्घाटन भाजपा नेत्री तारा देवी ने किया। प्रतिभागी झूमर दलों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुखिया दिलीप कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर महतो, हीरुचरण महतो, अर्जुन महतो, सुजीत महतो, निर्मल महतो, दिनेश महतो, सुधीर महतो, गंगाधर महतो समेत सैकड़ो थे।
