

बीबीएमकेयू प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की घोषणा,
15 अक्टूबर को शव यात्रा निकालने का ऐलान
डीजे न्यूज, धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और आजसू छात्र संघ के बीच विवाद उत्पन्न हो गया है। संघ के प्रदेश महासचिव विशाल महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कुलपति समेत अन्य अधिकारियों से मुलाकात की, लेकिन वार्ता विफल रही। इसके बाद संघ ने आगामी 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों की ‘शव यात्रा’ निकालकर आंदोलन करने की घोषणा कर दी है।
संघ ने आरोप लगाया है कि झारखंड पात्रता परीक्षा के परिणाम घोषित किए बिना पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया शुरू करना स्थानीय छात्रों को पीएचडी नामांकन से वंचित रखने की एक सोची-समझी साजिश है।
मांगें
27 सितंबर को लिखित रूप में विरोध जताते हुए आजसू ने मांग की थी कि जब तक जेट की परीक्षा और उसके परिणाम नहीं आ जाते, तब तक पीएचडी नामांकन पर रोक लगाई जाए।
ओबीसी श्रेणी के लिए शुल्क घटाना।
04 अक्टूबर को हुई पिछली वार्ता में, विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो दिनों के भीतर आवश्यक बैठक करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया था।
विश्वविद्यालय प्रशासन का निर्णय जानने के लिए प्रतिनिधिमंडल मिला, लेकिन प्रशासन पीएचडी नामांकन प्रक्रिया रोकने के पक्ष में नहीं है। इसे स्थानीय छात्रों के हितों के विपरीत मानते हुए संघ ने तत्काल आंदोलन की घोषणा कर दी।
मौके पर संघ के छात्र नेता विक्की कुमार, विवेक महतो, रौनक राज, बंटी हरी, सुमित सरदार, आकाश महतो, सुदामा महतो, कीर्तिचन्द गोप आदि मौजूद थे।
