Advertisements




धनबाद मंडल में चलाया गया मेगा टिकट चेकिंग अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद मंडल में शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के परिणामस्वरूप 1160 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल थे। इस दौरान उनसे 06,45,600 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई तथा पकड़ें गए यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई ।
