Advertisements


समिति ने अध्ययन यात्रा के तहत की बैठक
डीजे न्यूज, धनबाद: युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की अध्ययन यात्रा के तहत शनिवार को बोकारो में बैठक में हुई। बैठक में समिति के अध्यक्ष सविता महतो, सदस्य सह झरिया विधायक रागिनी सिंह शामिल हुई।
बैठक में बोकारो जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक का उद्देश्य युवाओं के सर्वांगीण विकास, स्थानीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन, और पर्यटन की संभावनाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है।
