

मृतक के आश्रित को दस लाख मुआवजा देने पर बनी सहमति,
घरना खत्म
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंघियाटांड़ के समीप स्थित जयराम हार्ड कोक भट्ठा में शुक्रवार रात करंट की चपेट में आने से ट्रक चालक निताई कुंभकार की हुई मौत के मामले में शनिवार को धरनार्थियों के प्रतिनिधि के साथ भट्ठा मालिक मदन सिंह की दूरभाष पर वार्ता हुई। वार्ता के दौरान सीओ मुरारी नायक तथा थानेदार सत्यजीत कुमार धरनास्थल पर मौजूद थे। भट्ठा मालिक ने मृतक के आश्रित को अपनी ओर से आठ लाख तथा ट्रक मालिक ने दो लाख रुपये देने पर सहमति जताई। साथ ही इंश्योरेंस का पैसा भी मृतक के आश्रित को देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मृतक के परिजन व ग्रामीण धरना खत्म कर दिया। बता दें कि रात की घटना के बाद से ही मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोग भट्ठा के गेट के पास धरना दे रहे थे।
