
सरिया कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं से मारपीट के मामले उपायुक्त के आदेश पर जांच टीम गठित
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह : सरिया प्रखंड के अच्छुवाटांड़ स्थित पीएमश्री झारखंड बालिका आवासीय (कस्तूरबा) विद्यालय में छात्राओं के साथ वार्डेन द्वारा मारपीट के आरोप की जांच के लिए गिरिडीह उपायुक्त ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस जांच टीम में सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता, सरिया बीडीओ ललितनारायण तिवारी और बगोदर बीडीओ निशा कुमारी शामिल हैं।
विद्यालय में पहुंची जांच टीम, सभी पक्षों से की पूछताछ
बुधवार को जांच टीम ने विद्यालय पहुंचकर वार्डेन आंशु वर्मा से पूछताछ की। टीम ने छात्राओं, शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों से भी अलग-अलग बातचीत की। इसके बाद विद्यालय परिसर, कार्यालय और रसोईघर का निरीक्षण भी किया गया।
एसडीएम संतोष गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होली खेलने के दौरान वार्डेन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। इसके अलावा खानपान को लेकर मिली शिकायतों के समाधान के लिए बीडीओ सरिया को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
कक्षा 9 की पांच छात्राओं ने वार्डेन पर मारपीट का आरोप लगाया है। छात्राओं के अनुसार, होली खेलने के दौरान हुई शोर-शराबे पर वार्डेन ने उन्हें डांटा और पिटाई की।
इस घटना में जीरवा कुमारी के घुटने में गंभीर चोट आई, जिससे सूजन हो गया, जबकि रौशनी कुमारी के दाएं हाथ में गंभीर चोटें आईं। घायल छात्राओं का इलाज देवकी अस्पताल, सरिया में करवाया गया, जहां से उन्हें उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।
वार्डेन ने खुद को बताया निर्दोष
वार्डेन आंशु वर्मा ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि छात्राएं बहुत अधिक शोर कर रही थीं, इसलिए उन्हें डांटा गया था। उन्होंने कहा कि छात्राएं भागने के दौरान गिरकर घायल हुई थीं, मारपीट का आरोप गलत है।
प्रशासन ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
मंगलवार को मामले की जानकारी मिलने पर सरिया प्रमुख प्रीति कुमारी, बीईईओ अशोक कुमार, बीपीओ अक्षय प्रभाकरन, सीआरपी बिरेन्द्र पांडेय, पंचायती राज पदाधिकारी संजय बर्णवाल और भाजपा नेता रंजीत मंडल ने विद्यालय पहुंचकर स्थिति की जांच की और छात्राओं से बातचीत की।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।