

रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति के पूर्व सचिव दान सिंह का निधन,
कतरास में शोक की लहर
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास थाना चौक स्थित रसना बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक रानीबाजार निवासी दान सिंह का निधन शनिवार सुबह हो गया। वह रानीबाजार दुर्गा पूजा समिति के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं। बीते कुछ माह से वह बीमार चल रहे थे। उन्हें कतरास के संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे कतरास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जमसं नेता सह समाजसेवी रोहित यादव, विजय सिंह, अभय सिंह, छोटे लाल सिंह, हरवंश लाल गंभीर, हरजीत सिंह सलूजा, शंभू सिंह, पप्पू साव, एबीएस फ़ास्ट फ़ूड सेंटर के मालिक सतीश साव, न्यूज़ टुडे धनबाद के संपादक सोहन कुमार विश्वकर्मा, युधिष्ठिर केसरी उर्फ बिंडोल आदि शामिल हैं।
