

हरिहरपुर हत्याकांड: शव के साथ थाना गेट पर धरना,
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार रात हुई कपिल देव राय की हत्या से लोगों में उबाल है। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन, ग्रामीण तथा घटवार- घटवाल महासभा के लोग हरिहरपुर थाना पहुंचे और गेट के पास शव रखकर धरने पर बैठ गए।
वे नामजद आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
ग्रामीणों की भीड़ और आक्रोश को देखते हुए तोपचांची, बाघमारा, कतरास समेत कई थाना की पुलिस हरिहरपुर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे ग्रामीण तथा परिजन शांत हुए और धरना खत्म कर दिया।
आठ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मृतक के भाई हरिहरपुर निवासी रवि कुमार राय की लिखित शिकायत के आलोक में पुलिस ने आठ नामजद तथा एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों में छोटु ठाकुर उर्फ गंगा ठाकुर, पत्नी अंजनी देवी, नतनी खुशी कुमारी उर्फ निशा कुमारी, दामाद चुरामन ठाकुर, दीपक ठाकुर, मुकेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, भोला ठाकुर सहित एक अन्य है। इनलोगों के खिलाफ साजिश के तहत एकमत होकर हत्या करने तथा साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव का हाथ-पैर बांधकर छत पर बिचाली (पुआल) में छिया देने का आरोप है।
