बलियापुर की खबरें:- एके राय मेमोरियल फुटबॉल शुरू

Advertisements

बलियापुर की खबरें:-
एके राय मेमोरियल फुटबॉल शुरू
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): परसबनिया में तीन दिवसीय एके राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार को हुआ। उद्घाटन निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो एवं मंगल महतो ने किया। उद्घाटन मैच न्यू फोर्स क्लब जयरामपुर एवं आमटाल बॉयज के बीच खेला गया। पेनल्टी शूटआउट में आमटाल की टीम 3-2 से विजयी रहा। मौके पर बबलू महतो, दीपक महतो, महादेव बाउरी, दिलीप महतो, विश्व बाउरी, प्रेम महतो, सोनू महतो, आकाश, भूपेंद्र महतो, राजा बाबू, गौरव, सूरज आदि थे।
—————–
पैतृक जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत
बलियापुर: कुसमाटांड़ निवासी पटेल महतो, प्रेम महतो आदि ने बलियापुर थाना में आवेदन देकर कुसमाटांड़ मौजा स्थित उनकी 84 डिसमिल पैतृक जमीन को सुबोध शर्मा एवं राजीव शर्मा द्वारा जबरन एवं गलत ढंग से कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग किया  है।  कहा है कि उन दोनों लोगों ने बलपूर्वक उनकी जमीन को कब्जा कर रखा है। जमीन पर जाने पर तरह तरह की धमकी देने का आरोप लगाया है।
————-
अस्पताल भवन में सीआरपीएफ का कब्जा,
ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
बलियापुर: प्रधानखंटा एवं अगल-बगल के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी को पत्र प्रेषित कर प्रधानखंटा में बने 25 बेड वाले अस्पताल भवन में चिकित्सा सेवा शुरू कराने की मांग किया है। ग्रामीणों ने मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उक्त अस्पताल भवन के निर्माण के बाद ही भवन में सीआरपीएफ 154 वाहिनी द्वारा अपना मुख्यालय बना लिया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रही है।
——————
खीरबनी की खिताबी जीत
बलियापुर: रखितपुर में आयोजित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रहीम स्पोर्टिंग क्लब खीरबनी ने जुबैद स्पोर्टिंग क्लब डिगावाडीह को एक शून्य से पराजित कर खिताब जीत लिया। शुक्रवार को खेले गए फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने उत्साहवर्धक प्रदर्शन किया। अंतिम क्षण में रहीम स्पोर्टिंग ने एक गोल दाग कर बढ़त बना ली और अंतिम क्षण अपनी बढ़त बरकरार रखी। झामुमो के वरिष्ठ नेता ईश्वर मरांडी, प्रखंड सचिव निर्मल रजवार ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर इसराइल अंसारी, राजेंद्र हेंब्रम, इमरान भारती, सुदाम रिजवान, त्रिलोचन महतो, चिरंजीत, जहांगीर, शाहनवाज आदि थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top