Advertisements


यूनियन को सशक्त बनाने पर जोर
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बाजार स्थित खान मार्केट परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक हुई। अध्यक्षता यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस के महासचिव संतोष मोदक ने की। बैठक में बलियापुर क्षेत्र में यूनियन को मजबूत करने के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की जरूरत पर जोर दिया गया। सभी पंचायतों में कांग्रेस को मजबूत करने पर बल दिया गया। बैठक में मोहम्मद कुर्बान अंसारी, सुरेश रवानी, अधिवक्ता मोहम्मद नूरुद्दीन, राजू बाउरी, मोहम्मद नईमुद्दीन अंसारी, गौतम सिंह, मोहम्मद लुकमान, सागर रविदास, उमाकांत रजक, सुनील रजवार आदि थे।
