थर्मोफ्लूइड इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

Advertisements

थर्मोफ्लूइड इंजीनियरिंग पर तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ

डीजे न्यूज, धनबाद: आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के यांत्रिक अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑन थर्मोफ्लूइड इंजीनियरिंग का शुभारंभ शुक्रवार को गोल्डन जुबली लेक्चर थिएटर में हुआ। यह आयोजन संस्थान के शताब्दी वर्ष समारोह का हिस्सा है।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. पी.एस. ली, प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर ने उद्घाटन भाषण देते हुए सस्टेनेबल कूलिंग, ऊर्जा दक्षता और वेस्ट हीट रिकवरी के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उष्णकटिबंधीय जलवायु में कार्यरत डाटा सेंटर्स जैसी प्रणालियों में ताप प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है। उनकी टीम ओह्मिक हीटर तकनीक का उपयोग कर सटीक तापीय नियंत्रण व मापन पर कार्य कर रही है।

विशिष्ट अतिथि प्रो. सरित कुमार दास, आईआईटी मद्रास के इंस्टीट्यूट प्रोफेसर ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उसे सही दिशा और अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलन देश के शैक्षणिक वातावरण को और सशक्त बनाते हैं।

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने भारत की प्राचीन वैज्ञानिक परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि ज्ञान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी—इन तीनों का समन्वय देश की आर्थिक प्रगति का आधार बन सकता है।

सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. सुमनथ चट्टोपाध्याय (प्रमुख, यांत्रिक अभियंत्रण विभाग) ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा और विक्रमशिला की तरह आईआईटी (आईएसएम) धनबाद भी ज्ञान और नवाचार की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।

स्वागत भाषण प्रो. पवन कुमार सिंह (संयोजक) ने दिया, जबकि प्रो. दीपक कुमार (संयुक्त संयोजक) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं, जिनमें प्रो. बी.बी. साहा (क्यूशू यूनिवर्सिटी, जापान), प्रो. एम. रामगोपाल (आईआईटी खड़गपुर), प्रो. ए. अग्रवाल (आईआईटी बॉम्बे) और प्रो. एस. अंसुमाली (जेएनसीएएसआर, बेंगलुरु) प्रमुख हैं।

यह तीन दिवसीय आयोजन थर्मोफ्लूइड इंजीनियरिंग क्षेत्र में नवीनतम शोध, तकनीकी नवाचार और अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top