

गिरिडीह में प्रतिबंधित मांस के साथ टोटो चालक पकड़ा गया, स्टेशन रोड पर मचा बवाल
स्थानीय लोगों ने टोटो चालक की की पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात किए नियंत्रित
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहर में शुक्रवार सुबह स्टेशन रोड उस वक्त तनाव का केंद्र बन गया जब प्रतिबंधित मांस ले जाने के आरोप में एक टोटो चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जुट गई और स्थिति हंगामे में बदल गई।
मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड का है, जहां लोगों ने एक टोटो चालक को प्रतिबंधित मांस ले जाते हुए देख लिया। देखते ही देखते लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।
हालांकि पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोगों का आक्रोश शांत नहीं हुआ। मौके पर जुटे लोग प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने टोटो और प्रतिबंधित मांस को जब्त कर लिया है तथा चालक से पूछताछ की जा रही है। नगर थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और किसी भी सूरत में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने एहतियातन स्टेशन रोड और आसपास के क्षेत्रों में गश्ती बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
