Advertisements


सम्मेलन में जीएसटी दरों पर हुई चर्चा
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा कार्यालय में सिंदरी विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्वदेशी वस्तुओं की खरीद पर घटी हुई जीएसटी दरों के लाभ और व्यापारियों को मिलने वाले आर्थिक सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। मौके पर विधानसभा सम्मेलन व जीएसटी अभियान के संयोजक तारा देवी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, सह संयोजक धरणीधर मंडल, महामंत्री मनोज मिश्रा, निताई रजवार, राजेश चौधरी, बलदेव महतो, मोहन कुंभकार, नीतू शंकर, सुजीत चौधरी, विश्वजीत मुखर्जी, अरविंद पाठक आदि उपस्थित थें। यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
