

रूपन में 50 लोग डायरिया से आक्रांत, सात नए मरीज मिले
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : प्रखंड क्षेत्र के रूपन पंचायत अंतर्गत धानारंगी गांव में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सात नए मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) टुंडी भेजा गया।
एक हफ्ते में चार दर्जन से अधिक लोग हुए बीमार
पिछले एक सप्ताह में गांव में करीब चार दर्जन लोग डायरिया से प्रभावित हुए हैं। कई लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि अधिकतर मरीजों का उपचार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में लगाए गए कैंप में किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी टुंडी भेजा जा रहा है।
गांव में फैली चिंता, स्वास्थ्य टीम लगातार सक्रिय
लगातार नए मरीज सामने आने से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में डटी हुई है और घर-घर जाकर जांच एवं दवाइयों का वितरण कर रही है।
एमपीडब्ल्यू सुजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से खान-पान में सावधानी, स्वच्छ पानी पीने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने गांव की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी है और साफ-सफाई के लिए पंचायत स्तर पर भी निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि सतर्कता और त्वरित इलाज से स्थिति जल्द सामान्य हो जाएगी।
