

फर्जीवाड़ा मामले में एक और गिरफ्तार,
परीक्षा केंद्र संचालक को भेजा गया जेल
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित इन्फिनिटी डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में हुए एसएससी सीजीएल परीक्षा फर्जीवाड़ा मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस ने परीक्षा केंद्र के संचालक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। पूछताछ में उसने फर्जीवाड़े में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
उक्त जानकारी देते हुए डीएसपी वन शंकर कामती ने बताया कि कुसुम विहार निवासी परीक्षा सेंटर के संचालक मृत्युंजय कुमार को इसी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस तकनीकी साक्ष्य के आधार पर फर्जीवाड़े से जुड़े अन्य मुन्ना भाई की तलाश में जुटी है।
बीते दिनों एसएससी सीजीएल परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करते पुलिस ने रंगेहाथ बिहार के पटना निवासी एक अभ्यर्थी को पकड़ा था। पकड़े गए अभ्यर्थी की परीक्षा उसका कम्प्यूटर हैक कर रिमोटली कोई और दे रहा था।
पुलिस की तकनीकी जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह पूरा खेल योजनाबद्ध तरीके से परीक्षा केंद्र के अंदर से ही संचालित किया जा रहा था।
