स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
डीजे न्यूज, धनबाद : त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर जारी इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं।
स्वास्थ्य विभाग: सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन: 9431711098, डीपीएम नीरज कुमार; 7004715475 तथा 9572078294, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी, डॉ राजकुमार सिंह: 9471119220 तथा 8252708024,
सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी : 6200715590,
==पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 1,
धनबाद नगर निगम अंतर्गत पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए: देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता: 9835900277, शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी :7909019575,
टॉल फ्री कॉल सेंटर :9234389777
ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी:गोविंदपुर कुमार आनंद, कनीय अभियंता :9973032078,
एगारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए रतन खलको, कनीय अभियंता : 9431927174