

हेल्थ एटीएम का शुभारंभ
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): बीसीसीएल के जियलगोरा क्षेत्रीय अस्पताल में गुरुवार को लोदना जीएम निखिल बी त्रिवेदी ने हेल्थ एटीएम का उद्घाटन किया। इस मशीन के माध्यम से ईसीजी, बीपी और ब्लड टेस्ट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाएगी। हेल्थ एटीएम मरीजों को स्वास्थ्य के बारे में जानने और आवश्यक उपचार प्राप्त करने में मदद करेगा। जीएम ने हेल्थ एटीम के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।
हेल्थ एटीएम की विशेषताएं
हृदय की विद्युत गतिविधि की जांच, रक्तचाप की जाँच, रक्त में विभिन्न घटकों की जांच, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, टायफाइड, कोविड-19 और अन्य जाँच की जाएगी। मशीनसे जांच कराने पर मरीजो को समय की बचत होगी। नियमित जांच से बीमारियों का पता लगाने में मदद मिलेगी।
मौके पर एरिया मेडिकल आफिसर डॉ यू मलेश, डॉ अंसारी, डॉ रॉकी, अनामिका कुमारी, किशोर कुमार ,माणिक चंद्र घोष, रामदेव प्रसाद, संजय तिवारी आदि मौजूद थे ।
