

मासूम बेटे पर रिवाल्वर सटा दंपती को बनाया बंधक, ढाई लाख नगदी समेत सात लाख का डाला डाका
बाइक से आए डकैतों ने भरकट्टा में सीएससी संचलक के घर की भीषण डकैती
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्यमार्ग पर चिताखारो गांव अवस्थित है। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बलगो निवासी दामोदर वर्मा का इकलौता पुत्र संजय वर्मा इस ओपी क्षेत्र चिताखारो में जमीन खरीद घर बनाया है। वह चिताखारो में ग्राहक सेवा केंद्र, स्टूडियो, राशन दुकान चलाता है। बुधवार देर रात्रि करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात नकाबपोश हथियार से लैस डकैतों ने घर के पीछे दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किया। घर में पति पत्नी व मासूम पुत्र को रिवाल्वर की नोंक पर बंधक बना नगदी ढ़ाई लाख रुपये समेत 7 लाख की सामान का डाका डाल आराम से चले गए। घटना की सूचना एसडीपीओ व ओपी प्रभारी को दी गई। एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार व ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह देर रात करीब साढ़े 12 बजे घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी पीड़ित पिरजनों से ली। पुलिस अज्ञात डकैतों को दबोचने के लिए रातभर छापामारी करते रही। इस क्रम में दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सीएससी संचलक संजय ने बताया कि छह की संख्या में अज्ञात डकैतों ने पीछे का दरबाजा तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया।
दरवाजा टूटने कीआवाज सुनते ही अपने कमरे से बाहर निकले तो सभी डकैतों ने उन्हें पकड़ लिया। पति पत्नी व मासूम पुत्र को एक साथ कर मासूम पुत्र के सर में रिवाल्वर सटा दिया और कहने लगा कि हल्ला करोगे तो पुत्र को गोली मार देंगे। एक जगह सभी को बंधक बना कर आराम से अलमीरा को खोल 2:50 लाख रुपये नगदी, 50 हजार सोना की कंगन व 1चेन, 50 हजार की कीमत के दो मोबाइल 3 :50 लाख की लागत का एक ड्रोन कैमरा, एक वीडियो ग्राफी कैमरा, दो लैपटॉप यानी कुल सात लाख की संपत्ति डकैत ले गए हैं। घटना के बाद सभी डकैत तीन बाइक से धर्मपुर गिरिडीह की ओर भाग निकले। हल्ला करने के बाद ग्रामीण दौड़ कर उनके घर पहुंचे। तब तक डकैत तीन बाइक से फरार हो चुके थे। सीएससी संचालक ने अपनी कार से डकैतों का पीछा किया लेकिन पकड़ नही सके। डकैतों ने घर मे आधा घंटे तक डाका डाला है।डकैत पूछ रहे थे कि आपकी लाल रंग की अपाची बाइक कहां है। कहा गया कि घर पर नही है, दूसरा कोई ले गया है।
घटना के बाद एसडीपीओ धनंजय राम, पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, ओपी प्रभारी अमन कुमार व बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज पहुंच जांच करने में जुटे हुए हैं। एसडीपीओ टेक्निकल सेल की मदद से कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। पुलिस पदधिकारी का दावा है कि जल्द ही मामले की खुलासा किया जाएगा।
