

झारखंड-बिहार उत्पाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से गावां में की बड़ी कार्रवाई
बरमसिया और अलखडीहा गांव से हजारों किलो जावा महुआ और 1470 लीटर अवैध शराब जब्त
डीजे न्यूज, गावां(गिरिडीह) : अवैध चुलाई शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांव में गुरुवार को ड्रोन की मदद से झारखंड और बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी छापामारी की। यह अभियान सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब, जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
भट्ठियां तोड़ी गईं, शराब जप्त, तीन कारोबारी फरार
छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने अवैध चुलाई शराब बनाने वाले उपकरणों और भट्टियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया।
टीम ने जावा महुआ 7400 किलोग्राम और 1470 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की।
इस मामले में तीन स्थानीय कारोबारी गुड्डू साव, कृष्ण साव और पचु ठाकुर के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया है। बताया गया कि ये तीनों लंबे समय से इलाके में अवैध शराब के कारोबार में शामिल थे और पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए।
अभियान में ड्रोन और सशस्त्र बलों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई का नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन (उत्पाद विभाग, गिरिडीह) ने किया।
अभियान में बिहार के नवादा जिला के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से निरीक्षक (मध निषेध) रामेश्वर टुड्डू,
अवर निरीक्षक पंकज उदास,
सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार,
ड्रोन प्रभारी जितेंद्र कुमार,
साथ ही गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह,
सशस्त्र बल और गृह रक्षक जवानों की सक्रिय भागीदारी रही।
ड्रोन की सहायता से जंगल और दुर्गम इलाकों में बने अवैध शराब भट्टियों की पहचान की गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें नष्ट किया और शराब जप्त की।
कार्रवाई जारी रहेगी
उत्पाद विभाग गिरिडीह के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ड्रोन सर्वे की मदद से अब किसी भी इलाके में छिपकर शराब बनाना मुश्किल होगा।जनहित और समाजिक सुरक्षा के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
