

अपराधियों ने बनाया तीन घरों को निशाना,
घरवालों की सतर्कता से नहीं मिली सफलता
डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद): गोविंदपुर थाना के पीछे नेताजी सुभाष कॉलोनी में मंगलवार रात अपराधियों ने तीन घरों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। अपराधियों ने पंकज सिंह के आवास की खिड़की की जाली को तोड़ दिया और खिड़की को उखाड़ने का प्रयास किया । इस बीच घर वालों के जग जाने पर अपराधी भाग निकले। इसके पूर्व इसी मोहल्ले के मलय राय की चाहरदीवारी के अंदर अपराधियों ने प्रवेश किया, लेकिन घर के प्रवेश नहीं कर पाए। इसके बाद अपराधियों ने मुकेश अग्रवाल के घर ताक झांक किया परंतु चाहरदीवारी ऊंची रहने के कारण प्रवेश करने में सफलता नहीं मिली। लोगों का कहना है कि अपराधियों की नजर इस कॉलोनी पर है। इस संबंध में संपर्क करने पर थानेदार विष्णु प्रसाद राउत ने बताया कि दुर्गा पूजा के पूर्व से ही पूरे इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। रात्रि पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है और अब दीवाली को लेकर पुलिस और चौकसी बरत रही है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है और नागरिकों की सूचना पर रात में भी पुलिस पहुंचकर लोगों की मदद कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर बंद करके बाहर कहीं भी नहीं जाएं। वैकल्पिक व्यवस्था करके ही जाएं। यदि वैकल्पिक व्यवस्था होती है तो अपराधी सफल नहीं हो पाते हैं । बंद घरों में अपराध करने में अपराधियों को काफी सुविधा होती है।
