

कोलकाता भेजी जा रही थी चोरी की केबल तार की खेप, पूर्वी टुंडी पुलिस ने किया खुलासा
15 क्विंटल केबल तार बरामद, तीन युवक गिरफ्तार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी (धनबाद): मंगलवार की रात पूर्वी टुंडी पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में चोरी का केबल तार बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। बरामद तार की कुल मात्रा लगभग 15 क्विंटल बताई जा रही है, जिसे कोलकाता ले जाया जा रहा था।
बुधवार को पूर्वी टुंडी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर मो. साजिद हुसैन ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शंकरडीह मोड़ के पास संध्या गश्ती दल द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बेनागोड़िया की दिशा से आती सफेद रंग की पिकअप वैन (संख्या WB 03D 7296) को रोककर जांच की गई।
जब पुलिस ने चालक से वाहन में लदे तार के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। शक के आधार पर वैन को थाना लाया गया और कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने स्वीकार किया कि वैन में चोरी का कटिंग पीवीसी एलटी केबल लोड है। उन्होंने बताया कि यह तार एमपीएल ओपी क्षेत्र के रांगामाटी गांव के समीप झाड़ियों में छुपाकर रखा गया था, जिसे वहां से उठाकर कोलकाता ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार युवकों ने बताया कि उन्होंने यह कार्य कोलकाता के बहु बाजार निवासी वाहन मालिक कार्तिक राय के निर्देश पर किया। पुलिस ने मौके से 15 क्विंटल चोरी का तार, पिकअप वैन जब्त कर ली और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार की गई है —
रोहित कुमार (22 वर्ष), पिता – चिगू यादव
रंजीत कुमार (21 वर्ष), पिता – लुटन यादव
पिंटू कुमार (20 वर्ष), पिता – सुरज यादव
तीनों आरोपी धर्माडीह, थाना – चान्दन, जिला – बांका (बिहार) के निवासी हैं।
