

स्वच्छता के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
डीजे न्यूज, धनबाद: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार के नेतृत्व में अधिकारी, कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा स्वच्छता के प्रति यात्रियों में जागरूकता हेतु सेल्फी बूथ भी लगाए गए। इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे ट्रैकों एवं स्टेशन परिसरों की विशेष सफाई की गई। स्टेशनों पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा जनभागीदारी के महत्व से अवगत कराया गया। धनबाद मंडल द्वारा इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक दिवस का कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन की निरंतर प्रक्रिया है।
